पुरानी रंजिश के चलते बड़ी वारदात, युवक की हुई दर्दनाक मौ/त
punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 10:28 AM (IST)
मल्लियां कलां : पुलिस चौकी के अंतर्गत गांव उग्गी में पुरानी रंजिश को लेकर युवाओं की लड़ाई में एक युवक की गोली लगने के कारण मौत हो जाने का समाचार मिला है। डी.एस.पी. नकोदर कुलविन्द्र सिंह विर्क ने बताया कि बीती रहा गांव उग्गी में नौजवानों में पुरानी रंजिश को लेकर तकरार हो गई। इसमें कुलविन्द्र सिंह उर्फ किंदी पुत्र चरण दास वासी गांव काला संघिया थाना सदर कपूरथला की गोली लगने के कारण मौत हो गई।
पुलिस हत्याकांड को लेकर सी.सी.टी.वी. फुटेज जांच रही है तथा आरोपियों की तलाश में छापामारी की जा रही है। डी.एस.पी. विर्क ने बताया कि कुलविन्द्र सिंह किंदी की मृतक देह को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक के पिता चरण दास वासी गांव काला संघिया के बयानों पर पांच युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मृतक के पारिवारिक मैंबरों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जब तक हत्यारे पकड़े नहीं जाते तब तक मृतक का संस्कार नहीं किया जाएगा। इस मौके पर एस.पी.(डी) लखवीर सिंह, एसएचओ बलजिन्द्र सिंह नकोदर तथा चौकी इंचार्ज उग्गी बलवीर सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here