ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे आने से व्यक्ति की मौत

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 11:45 PM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र): ट्रैक्टर-ट्राली बैक करते समय एक व्यक्ति उसके नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान जब्बार निवासी बिहार हाल निवासी गांव खुसरोपुर के रूप में हुई है।

इस मामले में थाना पस्याणा की पुलिस ने जब्बार के पुत्र मोहम्मद हार्न की शिकायत पर ट्रैक्टर-ट्राली चालक जगतार सिंह पुत्र कर्म सिंह निवासी गांव लगड़ोई के खिलाफ 279 और 304 ए आई.पी.सी. के अंतर्गत केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।शिकायतकर्ता के मुताबिक जगतार सिंह विशाल पेपर मिल गांव खुसरोपुर के पास ट्रैक्टर-ट्राली बैक कर रहा था तो टायर उसके पिता पर चढ़ा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Related News