बेटी को जन्म देने के बाद दुनिया को छोड़ गई मां, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 12:03 PM (IST)

जालंधर(शौरी): नकोदर चौंक के नजदीक स्थित दोआबा अस्पताल में उस समय हंगामा हो गया जब यहां एक महिला की मौत हो गई। महिला के परिवार ने डॉक्टरों पर लापरवाही करने के आरोप लगाए हैं। मृतका के पारिवारिक सदस्यों और समर्थकों ने अस्पताल के बाहर धरना लगा कर हंगामा किया।

जानकारी देते हुए राहुल निवासी बस्ती दानिशमन्दां ने बताया कि उसकी पत्नी नीलू को गर्भवती हालत में उसने दोआबा अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां उसकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया। उसके बाद डॉक्टरों ने कहा कि पत्नी की हालत ठीक नहीं है और उसे किडनी के माहिर अस्पताल में ले जाए। बाद में पता चला कि उसकी पत्नी की किडनी ख़राब हो चुकी है। इसके बाद उसकी मौत हो गई। राहुल का आरोप है कि दोआबा अस्पताल के डॉक्टरों ने गलत टीका लगाया, जिस कारण उसकी पत्नी की मौत हो गई।

वहीं ए.सी.पी. हरसिमरत सिंह पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए और लोगों को भरोसा दिलाया कि मामले की जांच के लिए वह मैडीकल रिपोर्ट तैयार करेंगे और रिपोर्ट आने के बाद बनती कानूनी कार्यवाही करेंगे। दूसरी ओर दोआबा अस्पताल के डॉक्टर आशुतोष ने सभी आरोपों को गलत करार देते हुए कहा कि उनकी कोई गलती नहीं है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News