दुखद खबर: कैप्टन अमरेंदर सिंह की सास सरदारनी सतिंदर कौर काहलों का देहांत

punjabkesari.in Sunday, Dec 13, 2020 - 10:53 AM (IST)

चंडीगढ़/पटियाला(परमीत): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की सास और महारानी परनीत कौर की माता सतिंदर कौर काहलों का देहांत हो गया। वह 96 वर्षों के थे। उनका अंतिम ससकार 13 दिसंबर दोपहर 12.30 बजे सैक्टर 25 स्थित श्मशान घाट में होगा। बता दें कि महारानी परनीत कौर की बहन का विवाह सिमरनजीत सिंह मान के साथ हुआ है। सिमरनजीत सिंह मान अकाली दल अमृतसर के प्रधान थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Related News