पंजाबी मशहूर Actress का निधन, Film Industry में शोक
punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 03:18 PM (IST)

जालंधरः पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से इस वक्त बड़ी और बुरी खबर सामने आ रही है। मशहूर एक्ट्रेस आरती गौरी का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि आरती गौरी पिछले कई सालों से बीमार चल रही थी।
उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया था, जिसमें 'लंबड़दार', 'जाली पासपोर्ट', 'प्यार नसीबां दा', 'जख्मी', 'खून शरीकां दा' सहित कई पंजाबी फिल्में शामिल है। आपको बता दें कि जब आरती गौरी फिल्मों में काम करती थीं, उस वक्त पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री बुरे दौर से गुजर रही थी। इसीलिए उनकी ज्यादातर फिल्में रिलीज नहीं हो पाईं। बता दें कि आरती गौरी की शादी इंदरजीत नामक शख्स से हुई थी।
शादी के कुछ साल तो ठीक चला लेकिन एक हादसा हुआ जिसने आरती की जिंदगी बदल दी। इस हादसे में इंदरजीत की आंखें खराब हो गईं और एक्ट्रेस की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। कुछ समय बाद इंद्रजीत की मौत हो गई और अभिनेत्री आरती गौरी ने फिल्मी दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था।