चंडीगढ़ मीटिंग में गए सिंचाई विभाग के जे. ई. की दिल का दौरा पड़ने से मौत

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 03:54 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत): सिंचाई विभाग में तैनात जे. ई. गुरकीरत सिंह (26) की चंडीगढ़ में मीटिंग उपरांत दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई, जिनका पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल मोहाली में करवाकर शव पारिवारिक सदस्यों को सौंप दिया गया है।

जानकारी के अनुसार अमृतसर के रहने वाले जे. ई. गुरकीरत सिंह चंडीगढ़ में विभाग की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए गए थे। मीटिंग खत्म होने के बाद अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गुरकीरत सिंह एक प्रसिद्ध रंगकर्मी थे, उनके पिता सूरदीप सिंह सरकारी सीनी. सैकें. स्कूल सठियाला के प्रिंसीपल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News