पंजाबी युवक की अमेरिका में मौ+त, परिवार में मचा कोहराम
punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2023 - 10:27 AM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वीरिंदर पंडित): टांडा के गांव खडयाला मिरजापुर के एक नौजवान की अमेरिका के न्यूयॉर्क में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। करीब 32 वर्षीय उस्मान खान मुगल पुत्र आशक बेग मुगल का शव उसी के ही ट्रक में मिला।
पेंसिल्वेनिया राज्य में रहने वाला उस्मान अपने ट्रक पर सामान लादकर न्यूयॉर्क गया था। परिवार के मुताबिक अभी तक जो जानकारी उन्हें मिली है उसके मुताबिक उस्मान की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। उस्मान 2019 में अमेरिका गया था और वहां ट्रक चलाता था। उनके पिता, मां अरशद बेगम, भाई-बहन गांव में रहते हैं। इस हादसे की खबर मिलने के बाद पूरा परिवार सदमे में है। परिवार ने भारत सरकार से अपील की है कि उनके बेटे का शव पंजाब लाने में मदद की जाए।