जालंधरःसब इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत(Video)

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2019 - 12:11 PM (IST)

जालंधर(सोनू):पंजाब पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर की बीती देर रात गोली लगने से मौत हो गई। गोली लगने से घायल सब इंस्पेक्टर को अस्पताल ले जाया गया,यहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद ए.डी.सी.पी परमिन्दर सिंह भंडाल, ए.सी.पी वैस्ट बरजनिदर सिंह व थाना भार्गव कैंप की पुलिस मौके पर पहुंची।

उन्होनें शव कबजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच अधिकारी थाना भार्गव कैंप ने बताया कि परिवार का कहना है कि सी.आई ए देहाती में तैनात सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार गत रात माडल हाउस स्थित अपने घर में ही थे। इसी दौरान उनकी सर्विस रिवाल्वर से अचानक गोली चल गई, जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल  पुलिस मामले की जांच में लगी है कि आखिर गोली कैसे चली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News