Jalandhar : बेटी से मिलने कैनाडा जा रहे कारोबारी को यूं खींच ले गई मौत, परिवार में मचा कोहराम
punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 11:16 PM (IST)
जालंधर : शहर में एक दुखभरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शहर के प्रमुख कारोबारी की विदेश जाते समय विमान में मौत हो गई है, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
जानकारी अनुसार व्यापारी मोती लाल निवासी जी.टी.बी. नगर कैनाडा अपनी बेटी से मिलने जा रहा था तो जाते समय हवाई जहाज में उनकी मौत हो गई। मोती लाल का शहर में शीशे की फैक्टरी थी और कारोबार के क्षेत्र में उनका बड़ा नाम था। मृतक के भाई गुल्लू ने बताया कि 7 अगस्त को उनके बड़े भाई अपनी बेटी से मिलने कैनाडा जा रहे थे तो रास्ते में उन्हें हार्ट अटैक पड़ गया, जिस कारण उनकी फ्लाइट में ही मौत हो गई। वहीं कारोबारी की मौत की खबर सुनते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।