Jalandhar : चाइना डोर ने ली एक और शख्स की जान, परिवार का हाल बेहाल
punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 11:45 PM (IST)
आदमपुर : गत दिनों 10 जनवरी को चाइना डोर की चपेट में आने के कारण एक व्यक्ति जख्मी हो गया था जिसकी आज देर शाम पी.जी.आई. चंडीगढ़ में मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय हरप्रीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह वासी गांव सरोबाद आदमपुर गत दिनों अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर वापस जा रहा था एवं भोगपुर से आदमपुर रोड पर स्थित गांव नाला में चाइना डोर की चपेट में आने के कारण उसका गला कट गया जिसको आदमपुर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया पर हालत गंभीर होती देख उसको पी.जी.आई. चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था जिसकी आज मौत हो जाने के कारण गांव में शोक की लहर पाई जा रही है।