Punjab : RERA के चेयरपर्सन के इस्तीफे को लेकर सरकार ने लिया यह फैसला
punjabkesari.in Wednesday, Feb 07, 2024 - 09:41 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने रेरा (रियल एस्टेट रैगुलेटरी अथारिटी) के मुख्य चेयरपर्सन का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। बताया जा रहा है कि पूर्व आई.ए.एस. सत्य गोपाल ने पंजाब सरकार को इस्तीफा सौंपा था, जिसे आज पंजाब सरकार ने स्वीकार कर लिया है। सरकार अब इस पद पर नए चेयरपर्सन की नियुक्ति करेगी।
बता दें कि 1988 बैच के अधिकारी सत्या गोपाल इससे पहले कई अहम पदों पर रह चुके हैं। सत्य गोपाल चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के चेयरमैन तथा अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव भी रह चुके हैं।