मिलिट्री लिटरेचर फैस्टीवल का उद्घाटन करेंगे रक्षा मंत्री

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2019 - 09:07 AM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): 3 दिवसीय मिलिट्री लिटरेचर फैस्टीवल-2019 के लिए सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 13 दिसम्बर को सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ के लेक क्लब में इसका उद्घाटन करके इसकी औपचारिक शुरूआत करेंगे।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह, जिन्होंने सैन्य जीवन के मूल्यों और इसके आकर्षण के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए इस महोत्सव की शुरूआत की है, समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे और द्वितीय विश्व युद्ध के बर्मा कैंपेन के विक्टोरिया क्रॉस विजेताओं के पारिवारिक सदस्यों और यूनिटों को सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री के वरिष्ठ सलाहकार लैफ्टिनैंट जनरल (सेवानिवृत्त) टी.एस. शेरगिल ने बताया कि 13 से 15 दिसम्बर तक होने वाला यह महोत्सव सैन्य साहित्य और इससे जुड़े कार्यों संबंधी जानकारी के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने और इसे संरक्षित करने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करेगा। प्रसिद्ध रक्षा और साहित्यिक लेखकों की 10 से अधिक पुस्तकें भी इस अवसर पर जारी की जाएंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News