पंजाब की जमीन पर पहुंचे दिल्ली CM केजरीवाल ने ड्रग मामले को लेकर कही ये बात
punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 05:31 PM (IST)

पटियाला : 'सी.एम. दी योगशाला' की शुरुआत करने के लिए आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब से राज्य सभा मैंबर राघव चड्ढा और पंजाब के सी.एम. भगवंत मान आज पटियाला पहुंचे। इस मौके पर संबोधन करते हुए उन्होंने पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिती को बरकरार रखने और गैंगस्टरों के खिलाफ शुरु गई मुहीम की तारीफ की और कहा कि चाहे कितने भी खतरनाक गैंगस्टर क्यों न हो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और जेलों में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि हाइकोर्ट ने ड्रग मामले से संबंधित फाइलें खोली हैं और अब जो भी मास्टरमाइंड हैं एक-एक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा और पंजाब की शांति के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि आज वह बहुत खुश है कि पंजाब में 'सी.एम. दी योगशाला' की शुरुआत की गई है। यह प्रयोग दिल्ली में शुरू किया गया और अब भी अलग-अलग क्षेत्रों में नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं जो काफी सफल हो रहे हैं। इन सभी प्रयोगों में से एक प्रयोग था लोगों को योग करवाना और आज पंजाब में 'सी.एम. दी योगशाला' का उद्घाटन किया गया है। इसके तहत पंजाब सरकार द्वारा एक नंबर जारी किया गया है, जिस पर फोन कर योग करने के चाहवान अपना नाम और पता लिखवा दें और फिर सरकार उन्हें मुफ्त योग शिक्षक भेजेगी पर इसके लिए कम से कम 25 लोग योग सीखने के इच्छुक होने चाहिए।
केजरीवाल ने कहा कि फिलहाल राज्य के 4 शहरों में ही यह योजना शुरु की गई है पर आने वाले समय में राज्य के हर गांव, मोहल्ले और पंजाब के 3 करोड़ लोगों को मुफ्त योग करवाएंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली में भी इस तरह ही योग करने की शुरुआत की थी और धीरे-धीरे करीब 70 हजार लोगों ने रोजाना योग करना शुरु कर दिया। योग की शिक्षा में जो कुछ भी सिखाया जाता है वह शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। केजरीवाल ने कहा कि विरोधियों ने दिल्ली में योगा को रोका पर अच्छी चीजों को कोई नहीं रोक सकता और उन्हें पूरा विश्वास है कि दिल्ली में फिर इसे जल्द शुरु किया जाएगा। उन्होंने कहा कि काम रोकने वालों से बड़ा काम करने वाला है और वह उम्मीद करते हैं कि पंजाब के लोगों तो इसका बहुत फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य में 500 मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करना तो बस एक शुरुआत है। 'आप' ने राज्य में 3000 के करीब मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करने हैं। मोहल्ला क्लीनिकों में सब कुछ मुफ्त होता है पर हम चाहते हैं कि लोगों को वहां जाने की जरुरत न ही पड़े। इसके लिए वह अगर रोज योग करेंगे तो कोई भी बीमार नहीं होगा और उसे मोहल्ला क्लीनिक जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। यह सरकार की पहली कोशिश है कि सभी के परिवार स्वस्थ व खुश रहें और कोई भी बीमार न हो। दिल्ली सी.एम. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की सरकार ईमानदार सरकार है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here