पंजाब को मिली बड़ी सौगात: दिल्ली–कटरा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा नकोदर हाईवे, 75 KM सफर कम

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 03:07 PM (IST)

पंजाब डेस्कः जालंधर जिले के कंग साहबू से करतारपुर तक 29 किलोमीटर का सफर करने वाले लोग अब नई हाइवे कनेक्टिविटी का बड़ा फायदा उठा सकेंगे।  दरअसल, भारत माला प्रोजेक्ट के तहत तैयार किए जा रहे अमृतसर दिल्ली कटरा एक्सप्रैस वे का काम कई राज्यों व जिलों में अंतिम चरण पर है, जो नए साल पर शुरू हो जाएगा।  नकोदर हाईवे को सीधे दिल्ली–कटरा एक्सप्रेस-वे से जोड़ दिया जाएगा। इससे अमृतसर की दूरी काफी कम हो जाएगी और सफर सिर्फ डेढ़ घंटे में पूरा हो सकेगा। ऐसे में अगर कोई दिल्ली, पटियाला, लुधियाना से फिल्लौर होते हुए कंग साहबू की तरफ जाएगा और अमृतसर रूट पकड़ेगा तो 75 किलोमीटर का सफर बच जाएगा। यह लाइन एयरपोर्ट रोड से कनेक्ट है ताकि लोगों को एयरपोर्ट और श्री दरबार साहिब अमृतसर में पहुंचने में आसानी हो।

फिल्लौर से जालंधर नहीं आना पड़ेगा
अब फिल्लौर के रास्ते जालंधर आने की ज़रूरत नहीं होगी। नया रूट कंग साहब होते हुए सीधे नकोदर हाईवे से जुड़ जाएगा। इससे ट्रैफिक की परेशानी भी कम होगी।

80% काम पूरा, 2026 तक पूरा प्रोजेक्ट तैयार
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने बताया कि हाईवे का लगभग 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट 2026 तक पूरी तरह चालू हो जाएगा।

16 गांवों को बड़ा फायदा
फिल्लौर के पास से निकलने वाले नए हाइवे के कारण आस-पास के 16 गांवों को अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी। इनमें शामिल हैं: गन्ना पिंड, अकालपुर, प्रतापबुरा, बकापुर, मोवाई, नागरा, रूपोवाल, कंदोला, खुर्द, फरवाला, सैदोवाल, रारा, गुमताली, नवां पिंड, बीर पिंड, लितड़ा, मीरपुर, इन्हें भी होगा फायदा: लुधियाना, जालंधर, नकोदर, करतारपुर के साथ ही दिल्ली और चंडीगढ़ से आने वाले लोगों को फायदा होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News