लुधियाना में दर्दनाक हादसा: डिलीवरी बॉय को ओवरस्पीड बस ने कुचला, मौके पर मचा हंगामा
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 07:49 PM (IST)
लुधियाना (ऋषि): रविवार दोपहर को जैन मंदिर चौक दुगरी में एक ओवरस्पीड बस ने डिलीवरी देने जा रहे डिलीवरी बॉय को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में घायल युवक की राहगीरों ने उपचार के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया,जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान जतिन (21) के रुप में हुई है। वहीं हादसे का पता चलते ही घटनास्थल पर पहुंचे गुस्साएं परिजनों ने बस के शीशे तोडक़र रोष जाहिर किया व बस के अंदर भी तोडफ़ोड़ की। इसी दौरान बस चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया। पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और स्थिति कंट्रोल कर आगे की कार्रवाई शुरु की।
इसी दौरान परिजनों की तरफ से सडक़ भी जाम की गई और पुलिस ने बस सड़क किनारे हटवाकर जाम खुलवाया। पुलिस के अनुसार आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। हादसे के समय युवक काम पर था।

