पंजाब ने इन गांवों को हरियाणा में शामिल करने की हो रही मांग, जानें क्यों

punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 06:40 PM (IST)

पंजाब डेस्क : लगातार बारिश के बीच कैथल में घग्गर नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है। इस वजह से हरियाणा और पंजाब, दोनों राज्यों के कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। हरियाणा सरकार ने हालात को देखते हुए गांव टटियाणा के पास लगभग दो किलोमीटर तक पत्थरों के जाल लगाकर बांध को मजबूत किया गया है। वहीं पंजाब की ओर से इस तरह की कोई तैयारी न होने पर स्थानीय लोग नाराज हैं।

पंजाब के पटियाला जिले के धर्महेड़ी, थेह ब्राह्मणा, हरिपुर और शशि गुजरान जैसे गांवों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया है। खेत पूरी तरह डूब चुके हैं और फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार उनकी सुध नहीं ले रही, जबकि हरियाणा सरकार ने वर्षों पहले ही यहां बांध मजबूत कर दिए थे।

पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सोनू ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से लगाए गए पत्थरों के कारण कई गांवों को बड़ी तबाही से बचाया गया, लेकिन पंजाब सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इसी नाराजगी के चलते कई गांवों के लोगों ने मांग उठाई है कि उन्हें पटियाला जिले से हटाकर हरियाणा के कैथल जिले में शामिल किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि फसलें तो पहले ही खराब हो चुकी हैं, अब कम से कम सरकार उन्हें और उनके मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की व्यवस्था करे। फिलहाल घग्गर का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News