महानगर में डेंगू व स्वाइन फ्लू का कहर जारी, इतने मरीज आए सामने

punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2022 - 11:23 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : महानगर के अस्पतालों में 2 दिनों में डेंगू के 157 मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इनमें 49 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की है। अधिकारियों ने बताया कि इन मरीजों में से 35 मरीज जिले के रहने वाले हैं जबकि 14 दूसरे जिलों आदि से संबंधित हैं। जिले के 90 मरीजों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है।

वहीं जिले में स्वाइन फ्लू के 13 मरीज सामने आए हैं, सभी मरीज दूसरे जिलों व राज्यों के रहने वाले हैं। इनमें से 2 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 11 मरीजों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। स्थानीय अस्पतालों में अब तक स्वाइन फ्लू के 149 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। 

वहीं कोरोना से आज राहत रही। लैब में पेंडिंग 414 सैंपल की जांच में से किसी भी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई, जबकि 3 मरीजों को ठीक होने के उपरांत आज डिस्चार्ज किया गया है। जिले में आज किसी भी व्यक्ति की कोरोना की जांच नहीं की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News