Jalandhar में पैर पसार रही ये बीमारी, बढ़ रहे मरीज, रहे Alert

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 11:46 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): शुक्रवार को डेंगू के 3और पॉजिटिव कैसे मिलने से जिले में डेंगू पॉजिटिव रोगियों की संख्या 22 पर पहुंच गई है और इनमें 16 रोगी शहरी तथा 6 ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं।

जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. आदित्य पाल ने बताया कि शुक्रवार को डेंगू पॉजिटिव आने वाली 42 एवं 34 वर्षीय महिला तथा 14 वर्षीय लड़की है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को डेंगू के 20 संदिग्ध रोगियों के सैंपल टेस्ट किए गए और उनमें से 5 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई और इनमें से दो अन्य जिले से संबंधित पाएंगे।

डॉ. आदित्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एंटी लारवा टीमों ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों के 2294 एवं शहरी क्षेत्रों के 524 घरों में सर्वे किया और उन्हें 19 स्थानों पर डेंगू ज्वर फैलाने वाले मच्छरों का लारवा मिला। इनमें 9 स्थान शहरी एवं 10 ग्रामीण क्षेत्रों के हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News