Jalandhar वालों में बढ़ेगी हलचल, Mayor के नाम को लेकर आ गई बड़ी खबर
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 04:57 PM (IST)
जालंधर ( खुराना): जालंधरवासियों के लिए जरूरी खबर है। काफी दिनों से निकाय चुनावों के बाद शहर के लोग मेयर के नाम को लेकर अटकलें लगा रहे थे। लेकिन अब वो दिन फिक्स हो गया, जिस दिन शहर के लोगों को मेयर का नाम पता लगेगा।
जानकारी के अनुसार जालंधर नगर निगम के मेयर , सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव शनिवार 11 जनवरी को रेडक्रॉस भवन में होने वाली मीटिंग दौरान किया जाएगा। इसी बैठक दौरान नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ भी दिलाई जाएगी। बैठक की अध्यक्षता डिविजनल कमिश्नर दिलजीत सिंह मांगट करेंगे। यह आयोजन शाम 3 बजे होगा जब पिटारे से मेयर मेयर , सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का नाम निकलेगा। पंजाब सरकार ने इस बैठक से संबंधित पत्र जारी कर दिया है और नगर निगम प्रशासन ने बैठक की तैयारी शुरू कर दी है।
बता दें कि 21 दिसंबर को हुए जालंधर नगर निगम के चुनाव में 85 पार्षद चुनकर आए थे और हाउस में बहुमत का आंकड़ा 43 था। इन चुनावों में कोई भी राजनीतिक दल बहुमत का आंकड़ा प्राप्त नहीं कर पाया था परंतु सत्तापक्ष यानी आम आदमी पार्टी को सर्वाधिक 38 सीटें प्राप्त हुई थीं और बहुमत के लिए उसके पास पांच पार्षद कम थे। ऐसे भी राजनीतिक उथल पुथल और जोड़ तोड़ का सिलसिला शुरू हुआ और आम आदमी पार्टी ने कुछ दिन की मेहनत के बाद अपने खेमे में 6 और पार्षद जुटा लिए जिनमें से दो कांग्रेस के, दो भाजपा के और दो पार्षद आजाद रूप से जीते थे ।