कड़ाके की ठंड व धुंध का रौद्र रूप, पंजाब के इस जिले में Red Alert.. लोग ना निकले बाहर
punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2024 - 12:19 PM (IST)
पंजाब डेस्कः नव वर्ष यानि की जनवरी माह से कड़ाके की ठंड व धुंध ने रौद्र रूप धारण किया हुआ है, जिस कारण आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित होकर रह गया है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आज जिला लुधियाना में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई है। वहीं विभाग के अनुसार 21 जनवरी तक कोहरे से राहत मिलने वाली नहीं है।
वहीं शीतलहर के प्रकोप के चलते गर्म वस्त्र भी कड़ाके की ठंड से राहत नहीं दिला पा रहे हैं, ऐसे में लोग घरों के भीतर रहने के लिए मजबूर हैं। डाक्टरों का कहना है कि ठंड में छोटे बच्चों व बजुर्गों का खास ध्यान रखें जिनकी दवाई चल रही है वह दवाई के साथ खुराक का ध्यान रखें इसके अलावा बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें व गर्म वस्त्र पहनकर रखे।
बता दें कि मौसम विभाग ने पंजाब के 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला और मानसा में मौसम खराब रहेगा। इसके साथ ही हिमाचल के कई इलाकों में में आज बर्फबारी की संभावना है, जिस कारण ठंड और बढ़ सकती है। कोहरे का असर अमृतसर-दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेनों पर पड़ा है।