पंजाब में आंधी-तूफान का Alert! मौसम को लेकर आ गई बड़ी Update

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 03:23 PM (IST)

जालंधर: पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, आज मौसम करवट लेने जा रहा है क्योंकि विभाग द्वारा आज राज्य में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने राज्य के 15 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का भी यैलो अलर्ट जारी किया है जबकि 27 दिसंबर को ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। 

विभाग अनुसार आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके कारण आज कई जिलों में आंधी-तूफान आने का आसार है। कल कई जिलों में ओले गिरेंगे और तेज हवाएं चलेंगी। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने एहतियातन के तौर पर ऑरेंज अलर्ट जारी कर  लोगों को इसके बारे में जागरूक किया गया है।

बता दें कि बुधवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सैल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। इन आकड़ों के मुताबिक दिन व रात के तापमान में 15 डिग्री तक का अंतर देखने को मिल रहा है, जोकि आमतौर पर दिसंबर में ऐसा मौसम में देखने को नहीं मिलता। कुछ दिन पहले हल्की बुंदा-बांदी हुई व बादल छाए रहे, जिससे कंपकंपाने वाली सर्दी पड़ने के आसार बन गए थे। बारिश के दौरान अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट भी दर्ज हुई थी, लेकिन इसके बावजूद सर्दी का पूरी तरह से रंग देखने को नहीं मिल पा रहा। अजब-गजब ढंग से चल रहे मौसम में बदलाव होने तक सावधानी अपनाने की जरूरत है। ऐसे मौसम में ठंड लगने की संभावना बेहद बढ़ जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News