पंजाब इन्फोटेक के पूर्व उप चेयरमैन ने प्रधानमंत्री को कृषि कानून वापिस लेने पर कही यह बात

punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 12:15 PM (IST)

अजनाला (फरियाद): श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के ऐतिहासिक दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ किसान संगठनों की तरफ से ऐतराज जताए जाने पर तीनों ही कृषि कानूनों को वापिस लेकर किसान हितैषी होने का सबूत दिया है। उक्त शब्दों का दिखावा भाजपा के प्रांतीय नेता और पंजाब इन्फोटेक के पूर्व मित्र चेयरमैन बाऊ राम चरण पाराशर ने किया। इस मौके जहां उन्होनें प्रकाश पर्व की बधाई दी, वहां ही प्रधानमंत्री के ऐलान पर खुशी जाहिर करते लड्डू भी बांटे। इस मौके उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उक्त कानूनों पर खुद मोहर लगाने वाली राजनैतिक पार्टियां जो इस मुद्दे पर भद्दी राजनीति कर रही थीं के मुंह हमेशा के लिए बंद करवा दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः खेती संबधी कानून रद्द होने पर पंजाब के कृषि मंत्री का यह बयान आया सामने

इस मौके भाजपा किसान मोर्चे राज्य मित्र प्रधान बलजिंदर सिंह नेपाल, अशोक कुमार गांधी, पूर्व मंडल प्रधान रमेश कुमार जय दुरगे, पूर्व मंडल प्रधान गुरू का बाग अरविंदर सिंह, युवा मोर्चे के राज्य कारजकरनी मैंबर बब्बू जसराऊर, त्रिलोचन कुमार, अजीत सिंह घुक्केवाली, बलविंदर सिंह मटिया, मोर सिंह खानवाल, रतन सिंह टुकर राजपूतों, बागीचा सिंह हरड़ कलां, बलवार सिंह मटिया, चंद ईसा मसीह, बिट्टू सिंह भग्गूपरबेट, सुरजीत सिंह तलवंडी, मंत्री सिंह टुकर आदि उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News