पंजाब में रजिस्ट्रियों को लेकर CM Mann के आदेशों के बाद बड़ा Action, पढ़ें...

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 05:19 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन) : अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी द्वारा आज दोपहर तहसील दफ्तर गुरदासपुर का औचक निरीक्षण किया गया। इस मौके पर उन्होंने तहसीलदार और नायब तहसीलदार गुरदासपुर द्वारा आज की गई रजिस्ट्री का रिकॉर्ड चेक किया और रजिस्ट्री कराने आए लोगों से भी बातचीत की।

PunjabKesari

इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के तहत जिला प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि लोगों को तहसील दफ्तरों में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े और उनके काम नियमों के अनुसार और भ्रष्टाचार रहित प्राथमिकता के आधार पर हों। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने तथा जिले के सभी एस.डी.एम. ने भी अपने-अपने अधीन तहसील दफ्तरों की जांच की है और इस दौरान रजिस्ट्री से संबंधित सभी रिकॉर्ड चेक किए गए हैं। उन्होंने कहा कि तहसील दफ्तर गुरदासपुर में आज दोपहर तक 6 रजिस्ट्री की गई थीं और आज ही उन रजिस्ट्रियों को ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है।

PunjabKesari

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि तहसील दफ्तरों में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार या परेशानी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे पूरी ईमादारी और पारदर्शिता के साथ अपना काम करें। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे रजिस्ट्री कराने आने से पहले अपने सभी आवश्यक कागजात पूरे करके आएं और यदि इसके बावजूद भी दफ्तर का कोई अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है या जानबूझकर कठिनाई पैदा करता है, तो इसकी शिकायत डिप्टी कमिश्नर, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर या संबंधित तहसील के एस.डी.एम. को करें। उन्होंने कहा कि लोगों को कठिनाई देने वाले किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ कोई भी नकारात्मकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने तहसील दफ्तर के अधिकारियों को आदेश दिया कि वे दफ्तर आए हर व्यक्ति की समस्या को सुनकर उसका समाधान करें। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर डॉ. बेदी ने कहा कि तहसील दफ्तरों की यह जांच भविष्य में भी जारी रहेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News