स्वामी अनमोलका नंद सहित संतों ने डेरा ब्यास मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से की मुलाकात
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 04:18 PM (IST)

नूरपुरबेदी (भंडारी) : धार्मिक स्थल मस्त बाबा शाम जी महाराज समाधि वाले, झज्ज के प्रबंधक स्वामी अनमोलका नंद महाराज के नेतृत्व में आज नूरपुरबेदी क्षेत्र के कई संत महापुरुषों ने डेरा सत्संग ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से उनके निवास स्थान पर विशेष मुलाकात की। इस दौरान प्रसिद्ध लोक गायक व पूर्व सांसद हंसराज हंस व संत निर्मल दास रसूलपुर वाले भी मौजूद थे।
स्वामी अनमोलका नंद ने बताया कि इस मौके धार्मिक स्तर पर गहन विचार-विमर्श हुआ। तत्पश्चात, सभी संतों ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी द्वारा सामाजिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान की विशेष रूप से सराहना की। स्वामी अनमोलका नंद ने कहा कि डेरा ब्यास ने संगत के आध्यात्मिक उत्थान और समाज कल्याण के लिए सदैव महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी ने संतों से संवाद करते हुए कहा कि धार्मिक संस्थाओं का मूल उद्देश्य संगत को सद्गुण, सेवा और नाम सिमरन से जोड़ना है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि सभी महान संतों के प्रयासों का एकमात्र उद्देश्य समाज में प्रेम, भाईचारे और शांति का संदेश फैलाना है। इस मौके स्वामी नम्रतानंद उदनेवाल, स्वामी सुधामा दास त्रिवेणी भलाण, स्वामी माधवानंद ऊना वाले, बलजीत चौधरी व सतनाम सिंह मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here