डेरा राधा स्वामी ब्यास के नए उत्तराधिकारी पहुंचे Jalandhar, दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 05:01 PM (IST)
जालंधर: डेरा राधा स्वामी के नए उत्तराधिकारी हज़ूर जसदीप सिंह गिल आज जालंधर पहुंचे, जहां जालंधर कैंट स्थित सतसंग भवन में उनका भव्य स्वागत किया गया। सुबह से ही हजारों श्रद्धालु सतसंग भवन में जुटने लगे थे।

सूत्रों के अनुसार, हज़ूर जसदीप सिंह गिल यहां संगत के साथ सवाल-जवाब का सत्र करेंगे, जिसके बाद वे श्रद्धालुओं को पैदल दर्शन भी देंगे। पूरे परिसर में भारी संख्या में सेवादार तैनात हैं और व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं में नए उत्तराधिकारी के दर्शन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।



