पंजाबी जुगाड़ः सिंघू बॉर्डर पर अब 'Made in Punjab' देसी गीजर पहुंचा, हर तरफ हो रही चर्चा

punjabkesari.in Sunday, Dec 20, 2020 - 04:02 PM (IST)

नई दिल्लीः सिंघू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन में रोटी बनाने वाली मशीन, सौर पैनल तथा वाशिंग मशीनों की मौजूदगी के बीच अब पानी गर्म करने के लिए ‘मेड इन पंजाब' देसी गीजर भी पहुंच गया है। 
PunjabKesari
देसी गीजर के बारे में 52 वर्षीय मनजिंदर सिंह ने कहा, ‘‘यह पंजाबी जुगाड़ है। हम इसे देसी गीजर कहते हैं। पंजाब में यह हर घर में है। अब यह यहां भी हमारे पास है। हमें यह संगत ने लंगर में इस्तेमाल करने के लिए दिया है।'' लुधियाना के गुरप्रीत सिंह इस गीजर के पहुंचने से खुश हैं। 

PunjabKesari

वहीं, गाजियाबाद के निवासी अजय नागर इसे देखकर आश्चर्यचकित हैं। पूर्व में ‘पिज्जा लंगर' और ‘सलून सेवा' जैसी चीजों के लिए भी सिंघू बॉर्डर पर हो रहा प्रदर्शन चर्चाओं में रहा है। नए कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान नवंबर के अंत से दिल्ली की सीमा पर डटे हैं जिनमें से अधिकतर पंजाब और हरियाणा से हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News