Vigilance की जांच दौरान हुए बड़े खुलासे, AIG राजजीत की प्रॉपर्टी की Details आई सामने

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 12:02 PM (IST)

पंजाब डेस्क:  पंजाब सरकार द्वारा ड्रग्स मामले में बर्खास्त किए गए ए.आई.जी. राजजीत सिंह की प्रॉपर्टी को लेकर खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार विजिलेंस ब्यूरों ने राजजीत के खिलाफ आय के अधिक प्रॉपर्टी बनाने और अपने सरकारी पद का दुरुपयोग करने के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले के लेकर विजिलेंस ने एक विशेष टीम भी गठित की है।

विजिलेंस ब्यूरो को जांच जानकारी मिली है कि राजजीत ने अपनी पत्नी व  बेटी सहित कई रिश्तेदारों के नाम पर करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई हुई है। यही नहीं जांच दौरान यह भी सामने आया है कि जितनी भी प्रॉपर्टी खरीदी गई है सभी में करोड़ो रुपए नकद ही दिए गए हैं। इस मामले को लेकर राजजीत के 7 रिश्तेदारों को भी हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। 

राजजीत सिंह की प्रॉपर्टी की डिटेल: 

  • 3.1.2013 में राजजीत ने 7 कनाल 2 मरले की प्रॉपर्टी जिसकी कीमत 40 लाख रुपए है, उसे अपनी पत्नी के भाई बख्शीश सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह को तोहफे में दी।
  • 26 सितंबर 2013 को 500 गज का प्लाट अपने एन.आर.आई. दोस्त मनी सिंह से खरीदा जोकि मुल्लांपुर गरीब दास में स्थित है और जिसकी कीमत 20 लाख रुपए है। 
  • 11 दिसंबर 2013 में राजजीत ने अपनी बेटी सुखमनी के नाम पर लोन लेकर 20 लाख में मुल्लांपुर गरीब दास के गांव भड़ोजियां में 500 वर्ग गज का प्लाट खरीदा। 
  • पिता अजीत सिंह की मौत के बाद राजजीत के नाम पर 5 कनाल 14 मरले का एक और प्लाट ट्रांसफर हुआ। 
  • पत्नी ने नाम पर 15 लाख का एक और प्लाट नंबर 1606 मोहाली के सेक्टर 69 में खरीदा, मनीमाजरा में 773.33 वर्ग गज का प्लाट 55 लाख में खरीदा।
  • 27 जनवरी 2016 को राजजीत ने मोहाली के होशियारपुर में 40 लाख रुपए की प्रॉपर्टी खरीदी जिसकी असल में कीमत 1 करोड़ रुपए प्रति किला थी। 
  • इसके अलावा राजजीत की पत्नी ने 5 प्लाट बेचे जो ईको सिटी में स्थित थे जिनकी कीमत 1.6 करोड़ थी।
  • जालंधर में  8 कनाल 18 मरले प्लाट  बेचे। इन प्रॉपर्टी को तीन हिस्सों में बेचा गया जिनमें 1 अगस्त 2017 को प्रॉपर्टी बेची जिसकी कीमत 26,51,550 और 26 अक्तूबर 2017 को बेची जिसकी कीमत 31,50,550 और 26,58,150 है।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News