Video: कोरोना पर भारी पड़ी आस्था, बड़ी गिनती में संगत श्री हरिमंदिर साहिब में हो रही नतमस्तक

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 12:07 PM (IST)

अमृतसर (सुमित खन्ना): कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में दहशत है। इसके चलते सरकार की तरफ से कई धार्मिक स्थान भी बंद करवा दिए गए हैं, जिसके बावजूद संगत बड़ी संख्या में श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शनों के लिए पहुंच रही है। 

इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते संगतों ने कहा कि गुरु घर में कोरोना का कोई डर नहीं है लेकिन इससे बचने के लिए सिर्फ़ ज़रुरी परहेज़ रखने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि गुरु घर आकर तो कुष्ठरोगी ठीक हो जाते हैं तो फिर कोरोना क्या चीज़ है। कोरोना के खतरे की अपेक्षा इसका ख़ौफ़ लोगों में ज़्यादा पाया जा रहा है। इससे बचाव के लिए श्री हरिमंदिर साहिब में भी कड़ें प्रबंध किए गए हैं। एंट्री से पहले सारी संगत की यहां स्क्रीनिंग की जा रही है और हाथ सेनेटाइज करवा कर श्रद्धालु को अंदर भेजा जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News