करतारपुर जाने वाले श्रद्धालुओं को फॉलो करने होंगे ये Rules

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 09:02 AM (IST)

जालंधर(रमनदीप सोढी): अगर आप श्री करतारपुर जाने बारे सोच रहे हैं और आपको इसके नियमों या विधि की जानकारी नहीं है तो आएं हम आपको समझाते हैं कि किस तरह आप नियमों को फॉलो कर करतारपुर साहिब जा सकते हैं। 

  • सबसे पहले आपके पास आपका पासपोर्ट होना जरूरी है।
  •  पासपोर्ट पर दोनों देशों की स्टैम्प नहीं लगेगी।
  •  करतारपुर जाने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवानी पड़ेगी।
  •  रजिस्ट्रेशन के लिए वैबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ेगा।
  •  अप्लाई करने के लिए पंजाब सरकार के सुविधा सैंटर मुफ्त सहूलियत दे रहे हैं।
  •  आप अपने कम्प्यूटर या कैफे से भी अप्लाई कर सकते हैं।
  •  ऑनलाइन अप्लाई करने के समय आपका पासपोर्ट नम्बर, आधार कार्ड नंबर, परिवार की डिटेल व ब्लड ग्रुप भी पूछा जाएगा।
  • पासपोर्ट का अगला व पिछला पेज भी ऑनलाइन अपलोड करना पड़ेगा। (पी.डी.एफ. फाइल 500 के.बी. साइज)।
  • आपकी तस्वीर भी ऑनलाइन अपलोड की जाएगी। खींची गई तस्वीर भी अपलोड कर सकते हैं जिसका साइज (300 के.बी. फार्मैट जे.पी.ई.जी. होना चाहिए)।
  • अप्लाई आप ग्रुप या अकेले भी कर सकते हैं, पर ध्यान रखें कि अगर आप ग्रुप में जा रहे हो तो अपने अलावा बाकी साथियों की भी डिटेल ऑनलाइन भरनी होगी, पर इसका मतलब यह नहीं कि आपके फार्म पर सबकी रजिस्ट्रेशन हो गई है इसलिए बाकी यात्रियों को भी अपनी अलग-अलग रजिस्ट्रेशन करवा कर डिटेल भरनी होगी। जाने के समय आपको डेरा बाबा नानक से ही जत्थे के रूप में भेजा जाएगा।
  • ऑनलाइन फार्म भरने के बाद जब आप सबमिट करोगे तो जाने के लिए मौजूद तारीखों में आप एक तारीख चुन सकते हैं। 
  • माना जा रहा है कि अप्लाई करने के करीब 12 दिन बाद जाने की मंजूरी मिल रही है। 
  • जब फार्म सबमिट हो जाएगा तब आपकी फोटो तथा जाने वाली तारीख के साथ आपके पास इसकी रसीद आ जाएगी जिसको आपने पिं्रट आऊट करना है और संभाल कर रखना है क्योंकि यह आपकी रजिस्ट्रेशन होने का सबूत और फाइल नम्बर है।
  • 24 घंटे के अंदर पुलिस इंक्वायरी होगी जिसके लिए पुलिस कर्मी आपके घर आएगा तथा आपकी फोटो समेत आधार कार्ड की कापी और पासपोर्ट की कापी मांगेगा। इस दौरान इंक्वायरी के समय आपका घर होना जरूरी है क्योंकि आपके दस्तखत भी होने हैं। 
  • पुलिस इंक्वायरी के बाद तथा जाने से 2-3 दिन पहले आपके फोन पर मैसेज व आपकी ईमेल आई.डी. पर ब्यूरो ऑफ इमीग्रेशन भारत द्वारा आपको परमिट के रूप में एक कागज भेजा जाएगा जिसको ई.टी.ए. यानी कि इलैक्ट्रॉनिक ट्रैवल आथोराइजेशन कहा जाता है। 
  • यदि फोन पर मैसेज आ जाता है पर ई.टी.ए. नहीं मिलता तो आप दोबारा उपरोक्त वैबसाइट पर जाकर रसीद से अपना आई.डी. नम्बर भर कर ई.टी.ए. डाऊनलोड कर सकते हैं।  अगर आपको ई.टी.ए. मिल जाता है तो इसका मतलब आप करतारपुर साहिब जा सकते हैं।
  • ई.टी.ए. को प्रिंट करके अच्छी तरह चैक करें कि आपकी फोटो, पासपोर्ट नम्बर ठीक है। जाने वाली तारीख भी चैक कर ली जाए। 
  • डेरा बाबा नानक से करतारपुर साहिब जाते समय आपके पास पिं्रट किया गया परमिट (ई.टी.ए.) तथा अपना पासपोर्ट होना जरूरी है।
  • ई.टी.ए. और पासपोर्ट दिखा कर ही आप डेरा बाबा नानक टर्मिनल के अंदर दाखिल हो सकते हैं।
  • जाने के समय आप केवल अपने साथ 7 किलो का हैंडबैग ले जा सकते हैं। 
  • सिर्फ मोबाइल फोन ले जा सकते हैं। कैमरे की मंजूरी नहीं। 
  • केवल 11 हजार रुपए भारतीय करंसी ले जा सकते हैं (20 डॉलर फीस समेत)।
  • 20 डॉलर फीस (पाकिस्तान की तरफ देनी होगी)।
  • फीस की अदायगी सिर्फ डालर में ही होगी।
  • डॉलर आप भारत से भी ले जा सकते हैं या पाकिस्तान की तरफ जाकर भी बदलवा सकते हैं।
  • करंसी बदलवाने के लिए सरहद पार करते ही पाकिस्तान की तरफ काऊंटर बने हैं।
  • याद रहे कि पाकिस्तान भारतीय करंसी का सिर्फ 1600 रुपए ही बदल रहा है जो पाकिस्तान का करीब 3000 बनता है। 
  • खरीद-फरोख्त के लिए गुरुद्वारा साहिब के साथ मार्कीट बनी हुई है। 
  • सामान खरीदने के लिए आप भारतीय करंसी भी प्रयोग कर सकते हैं या फिर पैसे भी बदलवा सकते हैं।
  • जिस दिन आप जाएंगे उसी दिन ही वापस आना पड़ेगा।
  • ओ.सी.आई. कार्ड धारकों के लिए अलग फार्म।
  • विदेशी सिटी जिनके पास ओ.सी.आई. नहीं है, उनको वीजा लेकर पाकिस्तान जाना पड़ेगा।
  • कॉरिडोर के रास्ते भारतीय पासपोर्ट होल्डर या ओ.सी.आई. कार्ड होल्डर ही जा सकेंगे।
  • ओ.सी.आई. होल्डर के लिए अलग फार्म वैबसाइट पर मौजूद है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News