परेशानी में श्री माता चिंतपूर्णी मंदिर जाने वाले श्रद्धालु, की जा रही ये मांग

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 06:32 PM (IST)

लोहियां खास (सुभाष): श्री माता चिंतपूर्णी मंदिर (हिमाचल प्रदेश) में जाने वाले श्रद्धालु बड़ी ख़ुशी से मां के दरबार में माथा टेकने और आशीर्वाद लेने जाते हैं लेकिन वहां पर श्रद्धालुओं को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि उनको माता के दरबार में पहुंचने के लिए ही चिंतपूर्णी बाजार से 4 से 5 घंटे लग रहे हैं। भरी गर्मी के कारण बच्चों और बजुर्गों के हालात और भी बुरे हो रहे हैं।

जानकारी के अनुसार गत शुक्रवार को पुलिस का कोई भी प्रबंध न होने के कारण तीन-तीन किलोमीटर की लाइन लगी हुई थी और लोग मंदिर में जल्दी पहुंचने के लिए आपस में उलझ रहे थे जबकि लाइनों में आराम से पीछे से आगे आ कर कुछ लोग घुस रहे थे जिस कारण जो श्रद्धालु पीछे खड़े थे, वह वहीं खड़े रह गए।

वहीं मंदिर में जाने वाली लिफ्ट का आलम यह था कि लिफ्ट से सटे हुए दुकानदार जहां 1500 लिफ्ट का वसूल रहे थे, वहीं श्रद्धालुओं को एक हजार रुपए का प्रसाद भी लेने को मजबूर कर रहे थे और जो उनसे प्रसाद नहीं ले रहा था, उनको लिफ्ट की पर्ची भी नहीं दी जा रही थी, जबकि हिमाचल पुलिस इन सभी गतिविधियों को आराम से देख जा रही थी।

इस तरह श्री माता चिंतपूर्णी दरबार में भी श्रद्धालुओं को कोई भी सुविधा सही नहीं दी जा रही। मोली और टिक्का लगाने वाले पंडित भी पैसे मांग रहे हैं जिससे श्रद्धालुओं की श्रद्धा को भारी ठेस लग रही है। आम लोगों और श्रद्धालुओं ने हिमाचल की सरकार और प्रशासन से मांग की कि श्रद्धालुओं को पेश समस्याओं को जल्द सुलझाया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News