श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सुधार सभा के सदस्यों ने श्री विजय चोपड़ा से लिया आशीर्वाद

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 06:29 PM (IST)

जालंधर : नवगठित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सुधार सभा (रजिस्टर्ड), मॉडल हाउस के सदस्यों ने श्री विजय चोपड़ा को सम्मानित किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। सभा के प्रधान हरेंद्र शर्मा, प्रवीण जैन, सुरेंद्र छिंदा, हरजीवन गोगना और राहुल सोनिक ने इस मौके पर बताया कि सभा की ओर से धार्मिक और सामाजिक कार्य बढ़-चढ़कर किए जाएंगे।

PunjabKesari

इसके लिए एक विशेष रणनीति बनाई गई है ताकि मॉडल हाउस और उसके आसपास के सभी परिवारों से मिलकर उन्हें धर्म के साथ जोड़ा जा सके। सभा की ओर से समय-समय पर युवाओं के लिए भी धार्मिक आयोजन किए जाएंगे ताकि वे अपनी संस्कृति के साथ जुड़े रहे। उन्होंने कहा की समाज में वरिष्ठ नागरिकों और बुजुर्गों को बनता सम्मान नहीं मिल रहा, इसलिए उनका प्रयास रहेगा की सभा बुजुर्गों के मार्गदर्शन में अपने कार्य निरंतर आगे बढ़ाती रहे ताकि वह इस उम्र में अपने आप को अकेला न महसूस करें। मातृशक्ति को साथ लेकर उनसे भी आशीर्वाद लेकर उनके मार्गदर्शन में कार्य किए जाएंगे। सभा के सदस्यों ने बताया कि धार्मिक स्थलों पर होने वाले जरूरी सुधार के लिए उनकी सभा हमेशा प्रयासरत रहेगी, ताकि धार्मिक स्थलों और अन्य स्थान पर धर्म की मर्यादा बनी रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News