ठंड पर भारी पड़ी आस्था, नव वर्ष पर बड़ी संख्या में श्रद्धालू पहुंचे हरिमंदिर साहिब
punjabkesari.in Saturday, Jan 01, 2022 - 01:04 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): कड़ाके की ठंड के बावजूद नए वर्ष के मौके पर लोगों की आस्था कम नहीं हुई। नव वर्ष के मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालू सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने के लिए विशेष तौर पर पहुंचे। नव वर्ष के मौके पर श्रद्धालुओं की तरफ से पवित्र सरोवर में स्नान किए गए, जिस उपरांत श्रद्धालुओं की तरफ से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे माथा टेका गया। श्रद्धालुओं की तरफ से परिवार की सुख शांति और खुशहाली के लिए अरदास की गई।
यह भी पढ़ें: पंजाब सरकार ने IPS व PPS अधिकारियों के किए तबादले
वर्ष के पहले दिन श्रद्धालुओं ने श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेक कर आत्मिक बल और आत्मिक शांति हासिल की। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी श्री हरिमंदिर साहिब में माथा नतमस्तक होने विशेष तौर पर पहुंचे।शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने भी माथा टेकने के लिए वर्ष के पहले दिन आए श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए हुए थे।
यह भी पढ़ें: नए साल पर केजरीवाल पंजाब वासियों को दे सकते हैं तोहफा
इसके साथ ही सचखंड श्री दरबार साहिब नतमस्तक होने और नया साल मनाने कांग्रेसी विधायक हरमिंदर सिंह गिल भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजनीति को लेकर कोई भी जवाब देने से इंकार कर दिया और यह जरूर कहा कि दो हजार 22 में कांग्रेस की सरकार ही पंजाब में बनेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here