कल अमृतसर आएंगे DGP अरोड़ा व STF मुस्तफा, अपराधिक मामलों पर होगी चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Oct 04, 2018 - 10:02 PM (IST)

अमृतसर(संजीव): माझे में तेजी से बड़ रहे अपराधिक ग्राफ व गैंगस्टरों की गतिविधियों की पूरी समीक्षा के लिए आज डी.जी.पी. पंजाब सुरेश अरोड़ा व डी.जी.पी. एस.टी.एफ. मोहम्मद मुस्तफा अमृतसर आएंगे जो बार्डर जोन के सभी उच्च अधिकारियों के साथ विशेष बैठक कर अपराध पर काबू पाने के लिए नई रणनीति तैयार करेंगे।

यहां यह बतानेयोग्य है कि पिछले करीब डेढ़ वर्ष में अमृतसर शहर को कई बड़ी वारदातों का सामना करना पड़ा है, जिसमें हिन्दू नेता विपन हत्या कांड से लेकर हाल ही में गुरु बाजार में सुनार प्रेम कुमार एंड सन्ज पर हुई करोड़ों रुपए की डकैती शामिल है। हर चेहरा बेनकाब होने के बावजूद पुलिस पिछले करीब एक साल से उन गैंगस्टरों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, जिसका खामियाजा शहरवासियों को दहशत की स्थिति में झेलना पड़ता है। हर बार की तरह इस बार भी गुरु बाजार में हुई करोड़ों की डकैती के मामले में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग पा रहा। इन अपराधिक वारदातों पर डी.जी.पी. पंजाब अपने खास निर्देश भी दे सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News