मेरी टिप्पणी से अगर किसी की भावना आहत हुई है तो मैं क्षमायाचना करता हूंः DGP गुप्ता

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 10:34 PM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब के डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने कहा है कि अगर उनकी किसी टिप्पणी से किसी की भावना आहत हुई है तो वह उसके लिए सच्चे मन से क्षमायाचना करते हैं क्योंकि उनकी राज्य के किसी भी व्यक्ति की भावना को आहत करने की मंशा नहीं थी। उल्लेखनीय है कि डी.जी.पी. के श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर अकाली नेताओं ने बहुत हो हल्ला मचाया हुआ है। डी.जी.पी. गुप्ता ने आज ट्वीट करते हुए कहा कि वह केवल पंजाब में शांतमय व सुरक्षित वातावरण को यकीनी बनाना चाहते है ताकि राज्य में प्रत्येक व्यक्ति समृद्ध व खुशहाली से रह सके। 

PunjabKesari

डी.जी.पी. गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अपने गृह राज्य पंजाब की पिछले 32 वर्षों से निस्वार्थ भाव से सेवा की है। वह केवल प्रत्येक व्यक्ति की खुशहाली चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जनवरी 2019 में डी.जी.पी. का पदभार संभालने के समय उन्होंने श्री दरबार साहिब अमृतसर में अरदास की थी वाहेगुरु का आशीर्वाद प्राप्त करके नई पारी की शुरुआत कर सके। गुप्ता ने कहा कि पंजाब में लोग शांति से रहे इसके लिए वह हरसंभव प्रयास करते रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News