Breaking: अमृतपाल के खिलाफ लिए गए Action पर बोले धालीवाल, जानें क्या कहा

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 05:22 PM (IST)

चंडीगढ़ : अमृतपाल के खिलाफ लिए गए एक्शन को लेकर पंजाब कैबिनेट मंत्री धालीवाल का बड़ा बयान सामने आया है। मीडिया को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने कहा है कि अजनाला कांड के बाद पंजाब सरकार लगातार एक्शन मोड में है। अमृतपाल के खिलाफ चलाए जा रहे आप्रेशन दौरान राज्य में अमन-कानून की स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है। लोगों को जरा भी घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सी.एम. मान ने जिस तरह से पंजाब की स्थिति को संभाला है, उससे लोग पूरी तरह से खुश है। ऐसी गंभीर स्थिति को कंट्रोल करना एक बड़ी मिसाल है। पंजाब ही नहीं पूरी दुनिया के लोगों द्वारा इस कदम को सराहा गया है। 

धालीवाल ने कहा कि इससे पहले भी कई सरकारों ने ऐसी स्थितियों को संभालने की कोशिश की गई थी, लेकिन उस दौरान पंजाब को काफी नुक्सान झेलना पड़ा था। लेकिन सी.एम. मान के नेतृत्व में बड़े ही सूझबूझ व तकनीकी ढंग से कार्रवाई की गई है और पंजाब में बिना किसी नुक्सान के पूरे आप्रेशन को संभाला गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं, राज्य में किसी को भी कानून की धज्जियां उड़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News