बेकाबू हुए हालात! देखते ही देखते पानी के तेज बहाव में बहा शख्स

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 11:46 AM (IST)

पंजाब डेस्कः भारी बारिश ने हर तरफ अपना कहर बरपाया हुआ है। इसका असर जालंधर के लोहिया में भी देखने को मिला, जहां एक 24 वर्षीय  युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। उक्त युवक की पहचान अर्शदीप गांव मुंडी चोला के रूप में हुई है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि  पानी के बहाव में फंसा अर्शदीप अपनी बाइक को निकालते हुए बह गया। बाइक तो मिल गई है लेकिन उक्त युवक लापता हो गया है, जिसे प्रशासन द्वारा तलाश किया जा रहा है। बता दें कि बारिश के कारण घग्गर और सतलुज दरिया के अलावा सरहिंद नहर में पानी का स्तर अचान बढ़ने के कारण जिलों में हालात बेकाबू हो गए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News