पंजाब के इस शहर में गिरे ओले, तेज आंधी तूफान से तबाही, Blackout जैसे हालात...

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 11:07 AM (IST)

लुधियानाः तेज आंधी और तूफान ने औद्योगिक नगरी में एक बार फिर से तबाही मचा कर रख दी है कई इलाको में भारी बरसात होने के साथ ही ओलावृष्टि होने की जानकारी मिली है।

 शाम के समय एकाएक चली तेज आंधी और तूफान से फोकल प्वाइंट और चीमा चौक सहित कई इलाकों में बिजली की तारों पर पेड़ गिरने के कारण पावकॉम का सिस्टम  बिगड़ गया, जिसके चलते शहर के अधिकतर इलाकों में ब्लैक आऊट  जैसे हालात बन गए। मामले को लेकर हरकत में आए पावर कॉम विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभिन्न टीमों ने बिना किसी देरी के सड़कों पर उतरकर प्रभावित इलाकों में बिजली की सप्लाई को दुरुस्त करने का अभियान छेड़ दिया।  

वहीं भारी बारिश के कारण शहर की कई इलाकों एवं मुख्य सड़कों पर बरसाती पानी भर गया, जिससे लोगों को विशेष कर दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के माहिरों के मुताबिक बरसात होने के कारण तापमान में करीब 10 डिग्री सैल्सियस की भारी कमी दर्ज की गई है। आने वाले कुछ दिनों तक आसमान में बिजली की गरज चमक, आंधी तूफान, ओलावृ्ष्टि और बरसात पड़ने की संभावना बनी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News