नशे ने उजाड़ा एक और घर, 2 सगे भाइयों की ओवरडोज से मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 18, 2022 - 05:01 PM (IST)

अमृतसर (जशन) : नशे रूपी दैत्य ने फिर से दो सगे भाईयों को निगल लिया। मरने वाले युवाओं का नाम रोहन(21) व कालू (18)  था।   दोनों बच्चों की मौत से पूरा कटड़ा बग्गियां का इलाका गमगीन है। 

 

जानकारी के अनुसार दोनों में बड़ा भाईको कही से नशों की लत लग गई और फिर वो इसकी पूर्ति के लिए नशों की ब्रिकी भी करने लगा। पुलिस अभी उसे विगत कुछ दिन पहले ही पकडक़र ले गई थी। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जेल स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया और फिर बाद में उसे गुरू नानक देव अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की खबर सुनकर गमगीन कालू ने भी नशे की ओलरडोज ले ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई। 

बड़े बेटे की मौत के बाद जब 5 घंटे के बाद छोटे बेटे की मौत की भी खबर जब परिवार के पास पंहुची तो फिर उन पर तो जैसे दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा था। उनके परिवार के दो चिराग एकदम से ही बुझ गए। वहीं कुछ पड़ोसियों ने कहा कि उक्त दोनों बच्चों को उन्होंने इन्ही गलियों में पलते बढ़ते हुए देखा और नशे ने उनका सब कुछ तबाह करके रख दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News