New Year Celebration : लुधियाना में शो शुरू होने से पहले Diljit Dosnjh को झटका
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 08:26 PM (IST)
पंजाब डैस्क : पंजाब में एक बड़ी खबर गायक दिलजीत दोसांझ के लुधियाना में आयोजित शो को लेकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लुधियाना में दिलजीत का शो शुरू होने से पहले विवादों में घिर गया है तथा कई तरह के सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
बता दें कि नए साल के अवसर पर आज शाम लुधियाना में दिलजीत का शो आयोजित किया गया है, लेकिन शो के शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही दिलजीत को नोटिस जारी हो गया है, जिसमें शो को लेकर कई तरह की हिदायतें जारी की गई हैं। जानकारी अनुसार पंजाब महिला एंड चाइल्ड कमीशन की तरफ से यह नोटिस जारी किया गया है, जिसमें हिदायतें दी गई हैं कि दिलजीत दोसांझ छोटे बच्चों को स्टेज पर नहीं बुला पाएंगे, वहीं शराब को लेकर भी गाने नहीं गाए जाएंगे। इतना ही नहीं ऐसे गानों को तोड़ मरोड़ कर भी गाने पर पाबंदी लगा दी गई है।
आज 31 दिसंबर की रात लुधियाना के एग्रीकच्लचर यूनिवर्सिटी ग्राऊंट में दिलजीत का जबरदस्त शो आयोजित किया गया है, जिसमें हजारों की संख्या में प्रशंसक पहुंचने शुरू हो गए हैं, लेकिन शो के शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही दिलजीत दोसांझ को महिला चाइल्ड केयर कमिशन की तरफ से नोटिस जारी कर दिया गया है, जिसके चलते अब दिलजीत का यह शो कुछ शर्तों के आधार पर ही होगा और नोटिस में जो हिदायतें दी गई हैं, उनका पालन करते हुए ही दिलजीत शो परफार्म कर पाएंगे।
जिक्रयोग्य है कि दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल लुमिनाती शो को लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चाओं में हैं और प्रशंसकों में भी उन्हें लेकर काफी उत्साह देखने को मिला है। इससे पहले चंडीगढ़ में भी दिलजीत के शो को लेकर कई तरह के सवाल उठे थे, जिसमें नियमों की अवहेलना करने के आरोप लगे थे।