Holi के रंगों के बीच Diljit Dosanjh को याद आया बचपन, शेयर की ये तस्वीरें
punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 03:43 PM (IST)

पंजाब डेस्कः होली का त्योहार देश भर में बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोंसांझ ने होली के रंगों के बीच अपने बचपन को याद किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
उक्त तस्वीरों को दिलजीत ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में दिलजीत बेहद Cute नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में दिलजीत बरफी के डिब्बे को देखते नजर आ रहे है, साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, "ए बर्फी दी खुशी ए मेरे वीरो..."।
बता दें कि दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वहीं उक्त तस्वीरें को कई लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके है।