पंजाबी आ गए ओए... Met Gala 2025 में महाराजा लुक में नजर आए Diljit Dosanjh

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 10:30 AM (IST)

पंजाब डेस्क : मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ एक फिर सुर्खियों में आ गए हैं। उनके नए लुक सभी फैंस का दिल जीत लिया। सिंगर दिलजीत दोसांझ द्वारा मेट गाला में अपना लुक दिखाए जाने के बाद उत्साहित फैंस ने कहा, "पंजाबी आ गए ओए!" दरअसल, जब दिलजीत सोमवार को न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट की प्रतिष्ठित सीढ़ियों पर उतरे तो उनका शाही लुक देखकर हर कोई हैरान रह गया। गौरतलब है कि, दिलजीत ने मेट गाला 2025 में अपने लुक के साथ महाराजा भूपिंदर सिंह को श्रद्धांजलि दी है। दिलचस्प बात यह है कि वह मेट गाला में डेब्यू करने वाले पहले पगड़ीधारी अभिनेता-गायक बन गए हैं।

PunjabKesari

इस मौके पर सिंगर दिलजीत दोसांझ ने ऑल-व्हाइट लुक अपनाया है, जिसमें उन्होंने सफेद शेरवानी के साथ पगड़ी पहनी हुई है। उन्होंने अपने लुक को फ्लोर-लेंथ कैप के साथ हाइलाइट किया, जिस पर गुरुमुखी लिखी हुई थी। दिलजीत दोसांझ के इस लुक ने फैंस के दिलों को छू लिया, क्योंकि कई लोगों ने उनकी प्रशंसा की और उनके पहनावे के पीछे के विचार की सराहना की। उनके इस लुक लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के अच्छे कमेंट भी आए। किसी ने लिखा कि  "बहुत गर्व है" तो एक अन्य ने लिखा, 'रोंगटे खड़े हो गए।'

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News