...तो जून में ही आ जाती तबाही! पंजाब में बाढ़ को लेकर BBMB का चौंका देने वाला खुलासा

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 02:32 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में बाढ़ से मची तबाही के बीच भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) की ओर से एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। मीडिया को संबोधित करते हुए BBMB के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि इस बार ब्यास दरिया में जितना पानी आया है, इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जब साल 1988 में इतना पानी आया था, तो पानी छोड़ने से पहले चेतावनी जारी की गई थी।

साल 2023 में आए पानी से 20 फीसदी ज्यादा पानी इस बार आया है। उन्होंने चौंका देने वाली बात कही और कहा कि अगर भाखड़ा और पौंग बांध न होते, तो जून महीने में ही तबाही आ जाती। उन्होंने कहा कि बांध से ज्यादा पानी छोड़ना उनकी मजबूरी है क्योंकि बांध के पीछे काफी पानी जमा हो जाता है और अगर वह पानी नहीं छोड़ते, तो बांध खतरे में पड़ जाएगा।

उन्हें डैम की सुरक्षा का भी ध्यान रखना है। मनोज त्रिपाठी ने कहा कि पंजाब में बहुत ज्यादा पानी आ जाने के कारण उनकी बैठकें लगातार जारी हैं। उन्होंने कहा कि वह पौंग बांध से बहुत नियंत्रित तरीके से पानी छोड़ रहे हैं और साझेदार राज्यों की सहमति से ही पानी छोड़ा जा रहा है क्योंकि वह पानी रोककर नहीं रख सकते।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News