Live Concert में भड़के Diljit Dosanjh, इशारों-इशारों में बजरंग दल पर कसा तंज

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 12:25 PM (IST)

पंजाब डेस्क :  मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को कॉन्सर्ट को रद्द करने के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। Diljit Dosanjh  का कॉन्सर्ट से लगातार विवाद जुड़ रहे हैं। गौरतलब है कि, Diljit Dosanjh के इंदौर कॉन्सर्ट को बजरंग दल ने रद्द करने की मांग की है। इसी बीच गायक Diljit Dosanjh ने उर्दू के मशहूर शायद राहत इंदौरी की शायरी के जरिए जवाब दिया है।

PunjabKesari

Diljit Dosanjh ने गत रविवार को अपने दिल-लुमिनाती टूर कॉन्सर्ट में इंदौर की सबसे मशहूर गजल 'किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है' का जिक्र करते हुए नजर आए। आपको बता दें कि Diljit Dosanjh के इंदौर कॉन्सर्ट को बजरंग दल ने रद्द करने की मांग की है। हिंदू संगठन का कहना है कि कॉन्सर्ट में खुले में शराब और मांस परोसा जाता, जिसके हम खिलाफ हैं। बजरंग दल का कहना है कि उनका मकसद देश की संस्कृति को बचाना है।

PunjabKesari

इसी बीच गायक Diljit Dosanjh ने उन्हें शायरी के जरिए जवाब दिया है। आपको ये भी बता दें कि, 2020 में राहत इंदौरी का निधन हो गया था। उनकी मशहूर शायरी के अल्फाज हैं- अगर खिलाफ हैं होने दो, जान थोड़ी है। ये सब धुआं है आसमां थोड़ी है। सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है।' इंदौरी की शायरी को हाल ही में तब लोकप्रियता मिली, जब नागरिकता (संशोधन) अधिनियम और अखिल भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ विरोध करने वालों के लिए एक नारा बन गई थी।

वहीं इस कॉन्सर्ट के बारे में इंदौर में बजरंग दल नेता तन्नू शर्मा का कहना है कि, हमारा विरोध नशे के सेवन के खिलाफ था। हम इस कॉन्सर्ट के खिलाफ नहीं हैं। इन समारोहों में शराब, मीट का सेवन करना हमारी संस्कृति में नहीं है। हम उसके खिलाफ हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News