KBC में आज दिलजीत दोसांझ मचाएंगे धूम, अमिताभ बच्चन को सुनाई अबू धाबी शो की कहानी

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 01:39 PM (IST)

पंजाब डेस्क : आज रात प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के एपिसोड में दर्शकों को मिलेगा पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का खास अंदाज देखने को। शो का नया टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दिलजीत अपने अबू धाबी शो से जुड़ा दिलचस्प किस्सा अमिताभ बच्चन को सुनाते दिख रहे हैं।

दिलजीत ने बताया कि UAE में गैर-पंजाबी लोग उन्हें नहीं पहचानते, लेकिन हर कोई अमिताभ बच्चन को जरूर जानता है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं एक मस्जिद देखने गया था। मैंने वहां के लोगों से कहा कि आपने हमारी इतनी सेवा की है, आप मेरे शो में आना। फिर मैंने पूछा कि क्या आप पंजाबी गीत सुनते हैं? उन्होंने कहा – पंजाबी नहीं, लेकिन ‘खुदा गवाह’ का गीत याद है।”

इस बातचीत के बाद लोगों की डिमांड पर दिलजीत ने हॉट सीट पर बैठे-बैठे ही फिल्म ‘खुदा गवाह’ का गाना गाकर सुनाया। अमिताभ बच्चन दिलजीत की आवाज सुनते ही दर्शक वाह-वाह करते और तालियां बजाते नजर आए।

दिलजीत ने शो में अपने ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान हुई नस्लभेदी टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई उनकी तुलना टैक्सी या ट्रक ड्राइवर से करता है, तो उन्हें इससे कोई एतराज नहीं, “वो भी हमारे लोग हैं, मेहनती हैं, उन पर गर्व है।”

इसी दौरान कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड की चर्चाओं में आए एक्टर दिलजीत दोसांझ को आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा धमकी देने का मामला सामने आया। सूत्रों के मुताबिक, पन्नू ने कुछ लोगों को वॉयस कॉल कर दिलजीत को निशाना बनाया और उन्हें चेतावनी दी है। बताया जा रहा है कि धमकी की वजह हाल ही में प्रसारित ‘कौन बनेगा करोड़पति (KBC)’ के एपिसोड में दिलजीत द्वारा अमिताभ बच्चन के पैर छूना है। इस घटना के वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News