सरकारी स्कूलों में अब नहीं दिखेगी गंदगी, इतने सफाई कर्मियों की होगी नियुक्ति
punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 09:05 AM (IST)

लुधियाना: सरकारी स्कूलों में सभी आवश्यक बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराया जा रहा है पर यह देखा गया है कि स्कूलों में पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी नहीं हैं जिस कारण स्कूल परिसर, परिवेश एवं शौचालयों में साफ-सफाई का अभाव है जिस कारण बीमारियां फैलने का डर बना रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग ने स्कूलों में सफाई कर्मियों की व्यवस्था हेतु स्कूल मैनेजमैंट कमेटियों के माध्यम से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है जिसके तहत स्कूलों में सफाई कर्मचारी की व्यवस्था की जाएगी।
यह योजना पंजाब के 7440 स्कूलों में लागू होगी जिसमें लुधियाना के 680 स्कूल शामिल हैं। स्कूल परिसर एवं शौचालयों की साफ-सफाई हेतु सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था स्कूल मैनेजमैंट कमेटियों की सहमति से की जाएगी। सफाई कर्मचारी की आयु 32 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 100 से 500 छात्रों वाले स्कूलों के लिए 3000 रुपए प्रतिमाह, 501 से 1000 छात्रों वाले स्कूलों के लिए 6000 रुपए प्रतिमाह, 1001 से 1500 छात्रों वाले स्कूलों के लिए 10,000 रुपए प्रतिमाह, 1501 से 5000 तक छात्र संख्या वाले स्कूलों के लिए 20,000 प्रतिमाह तथा 5000 से अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों के लिए 50,000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here