फिर सुर्खियों में Kangana Ranaut, एक Post से छिड़ी चर्चा
punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 04:25 PM (IST)
पंजाब डेस्क : बॉलीवुड अभिनेत्री व बीजेपी सांसद कंगना रानौत (Kangana Ranaut) आए दिन सुर्खियों में रहती है। एक बार फिर उनकी एक पोस्ट को लेकर चर्चा छिड़ गई है। हाल ही में कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर हिमाचल प्रदेश की महिलाओं की तारीफ करते हुए एक पोस्ट किया है। उन्होंने हिमाचल की अपनी साथी अभिनेत्रियों जैसे प्रीति जिंटा, यामी गौतम और प्रतिभा रांता की भी प्रशंसा की है।
कंगना (Kangana Ranaut) ने अपनी स्टोरी पर प्रीति जिंटा, यामी गौतम और प्रतिभा रांता के साथ अपनी एक तस्वीर सांझा की और लिखा, "हिमाचल के लोगों, जब मैं हिमाचल जाती हूं और देखती हूं कि हमारी महिलाएं खेतों में हमारे बराबर या हमसे बेहतर दिखती है...कड़ी मेहनत करती हैं।" कोई इंस्टा नहीं, कोई रील नहीं, कड़ी मेहनत करती हैं और अपनी आजीविका कमाती हैं। मुझे लगता है कि उन्हें निश्चित रूप से कुछ प्रचार की जरूरत है।
एक्ट्रेस की यह पोस्ट खूब देखी जा रही है और यूजर्स इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। काम की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी। कंगना द्वारा लिखित, निर्देशित और अभिनीत यह फिल्म पहले 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सीबीएफसी से मंजूरी न मिलने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। अब ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here