‘धुरंधर’ फिल्म के सीन से पुलिस ने दी चेतावनी, खूब वायरल हो रही Post

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 01:05 PM (IST)

पंजाब डेस्क : क्या आप जानते है इंटरनेट पर एक क्लिक बड़ा नुकसान कर सकता है। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। इसी बीच अमृतसर पुलिस ने साइबर सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक अनोखी पहल की है। ऑनलाइन दुनिया में एक गलत क्लिक से होने वाले संभावित नुकसान को समझाने के लिए पुलिस ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ के एक लोकप्रिय सीन का उपयोग किया है। इस सीन में अभिनेता अक्षय खन्ना दिखाई देते हैं

वीडियो के साथ अमृतसर पुलिस ने संदेश दिया :

"इंटरनेट की दुनिया में एक क्लिक भी बड़ा नुकसान कर सकता है। अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचें, क्योंकि हर चुनाव आपकी सुरक्षा से जुड़ा है। सतर्क रहें और साइबर ठगी से बचें।" सोशल मीडिया युजर्स ने पुलिस के इस रचनात्मक और फिल्मी अंदाज की जमकर तारीफ की। कई लोगों ने कहा कि ऐसे इनोवेटिव तरीकों से संदेश अधिक प्रभावी ढंग से आम जनता तक पहुंचता है। साइबर अपराधों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच अमृतसर पुलिस की यह पहल न सिर्फ मनोरंजक है, बल्कि एक महत्वपूर्ण चेतावनी भी देती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News