सूफी गायिका ज्योति नूरां व पिता गुलशन मीर के बीच विवाद खत्म, बेटी के घर मिलने पहुंचा परिवार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2024 - 10:42 PM (IST)

जालंधर : सूफी गायिका ज्योति नूरां के घर उस समय खुशियों का माहौल देखने को मिला, जब उनके पिता गुलशन मीर सभी तरह की नाराजगियों को दूर करते हुए उनके घर मिलने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी व बेटा भी मौजूद थे। दरअसल ज्योति नूरां व उनके पिता गुलशन मीर के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था तथा कुछ नाराजगियों की वजह से पिता गुलशन मीर व ज्योति नूरां के बीच दूंरियां चल रही थी, जिन पर आज विराम लग गया है। पिता गुलशन मीर आज अपनी बेटी ज्योति नूरां से मिलने उनके घर पहुंचे। इस दौरान पिता गुलशन मीर ने ज्योति नूरां की गलतियों को माफ करते हुए उसे गला लगा लिया। इस दौरान पूरे परिवार ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर अपने मतभेद खत्म होने की बात कही है। गुलशन मीर ने कहा कि बच्चे तो पंछियों की तरह होते हैं। गलतियां हो जाती हैं। शाम को पंछी अपने घोंसले में लौट आए हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी नूरां के साथ  महफिल भी सजाई और नई कंपोजिशन - 'आ सजनां रल्ल इक्ट्ठेआं बहीए, बिछोड़िए नूं आग लाइएं' गाकर बेटी के साथ सुर से सुर भी मिलाए।

गुलशन मीर ने कहा कि हमारे विरोधियों ने हमारे परिवार को तोड़ने की पूरी कोशिश की और कुछ हद तक कामयाब भी हो गए, लेकिन आज उन्होंने अपनी बेटी नूरां को दिल से माफ कर दिया है तथा हमारे बीच चल रहा विवाद खत्म हो गया है।  बच्चे पंछियों की तरह होते हैं। सुबह अगर भूल कर कहीं चले भी जाएं तो शाम को अपने घोंसले में लौट आते हैं। वो भी आ गए, हम भी आ गए। वह लौट आए हैं। बच्चों ने फोन करके बुलाया और हम चले आए अपने बच्चों के पास।

बता दें कि ज्योति नूरां ने अपनी मर्जी से भाग कर शादी की थी। तब वह पहली बार शादी को लेकर विवाद में आई थीं। पिता गुलशन मीर ने उसकी शादी का विरोध किया था। लेकिन उसके बावजूद ज्योति ने हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक अपने प्रेमी कुणाल पासी के साथ शादी की ली। उनका रिश्ता लंबा नहीं चला। ज्योति ने प्रेमी से पति कुणाल पासी पर मारपीट, गाली गलौच करने के साथ-साथ 20 करोड़ रुपए के गबन का आरोप लगाया था। इसके कुछ दिन बाद ज्योति ने प्रेसवार्ता करके कहा कि उनके और कुणाल के बीच अब सब ठीक है, कुणाल ने माफी मांग ली है। लेकिन विवाद खत्म नहीं हुआ। एक बार फिर ज्योति पति के खिलाफ मीडिया के सामने आई और पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसे ‘अव्वल दर्जे का नशेड़ी’ होने का आरोप भी लगाया। ज्योति ने अदालत में तलाक का केस लगा रखा है।

इस दौरान ज्योति की मां भी मौजूद रहीं, तथा उन्होंने भी ज्योति को दिल से माफ करते हुए गले लगाया। 
उन्होंने कहा कि ज्योति ने अपनी गलती को सुधार लिया है तथा हम एक बार फिर लंबे समय के बाद इकट्ठे हुए हैं, जिसे लेकर उनके मन में काफी खुशी है। ज्योति नूरां ने कहा कि हमारी फैमिली मिलकर रहे यही दुआ करती हूं। कुछ लोग हमारे बीच आ गए थे और उन्होंने परिवार की मोतियों की माला को बिखेर दिया। हमें मोती मिल गए और हम फिर इक्ट्ठा हो गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News