सुखजिंदर रंधावा के बेटे को मिली धमकी पर बवाल, AAP प्रवक्ता ने कांग्रेस पर साधा निशाना

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 04:29 PM (IST)

पंजाब डेस्क : कांग्रेस सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा के बेटे को कुख्यात गैंगस्टर की धमकी मिली है। सुखजिंदर रंधाव जोकि इस समय राजस्थान से कांग्रेस प्रभारी भी हैं के बेटे उदयवीर रंधावा को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने जान से मारने की धमकी दी है। 

रंधावा ने गत देर रात सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि उनका बेटा एक सहयोगी से मिलने गए था। इसी मुलाकात के एक घंटे बाद ही फायरिंग हो गई। उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था खराब हो रखी है। इन घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है। गौरतलब है कि, फतेहगढ़ चूड़िया कस्बे के परमिंदर सिंह के पगड़ी सैंटर पर 2 अज्ञात लोगों फायरिंग कर दी। सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि वह संसद सत्र दिल्ली में हैं और उन्हें किसी भी गैंगस्टर की धमकी उन्हें हिला नहीं सकती है।

वहीं इस मामले में अब आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नील गर्ग का बयान सामने आया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज जो गैंगस्टर उन्हें धमकिया दे रहे हैं वह कांग्रेस पार्टी की ही उपज है। नील गर्ग ने सुखजिंदर रंधवा से कहा कि  कहा कि, इन गैंगस्टरों को सिर पर बिठाने वाला कौन था? जो गैंगस्टर आज कांग्रेस के नेताओं को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं वह कांग्रेस की सरकारों के दौरान ही पनपे थे। लेकिन आप सरकार कभी आतंकियों की मददगार नहीं रही रही है। वहीं अगर पंजाब की कानून व्यवस्था की बात है तो राज्य में टॉलरे की नीति लागू है। कोई भी गैंगस्टर या कोई आरोपी बख्शा नहीं जाएगा।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News