Jalandhar : दो समुदायों में पनपा विवाद, मामूली बात को लेकर हंगामा

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2024 - 06:17 PM (IST)

जालंधर : थाना सदर जमशेर के अधीन आते गांव भोडे  सपराय में दो समुदायों में मामूली बात को लेकर विवाद होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मामूली बात को लेकर हिंदू समुदाय व क्रिश्चियन समुदाय के लोगों के बीच में झड़प हो गई। मसीही भाईचारे का आरोप है कि मंदिर वाले उन्हें गली में रास्ता नहीं दे रहे हैं, जिस कारण उन्होंने थाना सदर में आकर हंगामा किया और इस संबंधी कार्यवाही की मांग की। लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि फिलहाल दोनों समुदायों राजीनामा हो गया है। 

यह भी पढ़ें : CM मान सदन में बाजवा से बोले-'यार मेरा तितलियां वरगा, कहा-Feeling ले लो...'

दरअसल क्रिश्चियन समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया है कि हिंदू समुदाय के लोग उन्हें गली में रास्ता नहीं दे रहे थे, जिस कारण आक्रोश में आए क्रिश्चियन समुदाय के लोग थाने पहुंच गए तथा उचित कार्रवाई की मांग करने लगे, लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों समुदायों में राजीनामा हो गया है तथा पुलिस द्वारा फिलहाल किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। 

यह भी पढ़ें : Legend Singer Jazzy B की सोशल मीडिया पर वारयल हो रही तस्वीरों ने मचाया तहलका, आप भी देखें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News